सोमवार, 8 मई 2017

विद्युत सम्पर्क में आये व्यक्ति को छुड़ानाः-

1.     इलैक्ट्रिक लाइन के मेन स्विच को ऑफ कर दें।
2.     यदि उपरोक्त कुछ भी कर पाना कठिन हो तो स्वयं को रबर की चटाई, सूखी लकड़ी की वस्तु, प्लास्टिक की मोटी वस्तु आदि पर खड़े होकर पीड़ित को खींचकर विद्युत सम्पर्क से छुड़ाये।

3.     यह ध्यान रहे कि विद्युत सम्पर्क में आये व्यक्ति को छुड़ाते समय पीड़ित झटके से भूमि पर न गिरने पाये और उसे अधिक चोट न लगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्युत सम्पर्क में आये व्यक्ति को छुड़ानाः-

1.      इलैक्ट्रिक लाइन के मेन स्विच को ऑफ कर दें। 2.      यदि उपरोक्त कुछ भी कर पाना कठिन हो तो स्वयं को रबर की चटाई, सूखी लकड़ी की वस...